आज दिनांक 13/10/2024 दिन रविवार को संध्या 6:00 बजे श्री दाहौर ठाकुरबाड़ी में एक बैठक आयोजित किया गया | बैठक में समस्त उपस्थित ग्रामवासियों के सामने निम्न बिन्दुओं पर विचार और चर्चा की गयी |

  1. एक कमिटी का गठन
    बैठक में निर्णय लिया गया की कमिटी के गठन के लिए उपयुक्त सदस्यों का चुनाव छठ के बाद परणा के दिन पुनः एक बैठक के द्वारा ग्रामीणों के सहयोंग और सहमती से किया जायेगा |
  2. श्री दाहौर ठाकुरबाड़ी के संरचना की मरम्मत
    श्री दाहौर ठाकुरबाड़ी के बाहरी दीवारों की मरम्मत और प्लास्टर जैसे कार्य सभी ग्रामीणों के स्वेक्छा से किये गए दान के द्वारा जल्द ही शुरू किया जायेगा |
  3. श्री दाहौर ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमित जमीनों को मुक्त करना
    कमिटी के गठन के उपरांत यह कमिटी के सदस्यों की जिम्मेदारी होगी की वे ग्रामीण सहयोंग और प्रशासनिक सहायता से श्री दाहौर ठाकुरबाड़ी के अतिक्रमित जमीनों को अतिक्रमण मुक्त करवाएंगे और आगे सुचारू रूप से देखरेख और संचालन करेंगे |

श्री दाहौर ठाकुरबाड़ी में उपस्थित ग्रामीणों ने इस मीटिंग में भाग लिया और अपनी सहमति प्रदान की है |

Post navigation

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *